हिंदुस्तान के शानदार आर्किटेक्चर
कुम्बलगढ़ में ये मंदिर महाराणा प्रताप जी के शासन के दौरान बना था। आर्किटेक्चर देखिये।
"सूर्य मंदिर" मोढेरा, गुजरात
द्वारिकधीस जगत मंदिर
मंदिर 2000 वर्ष पुराना है और मंदिर की ऊँचाई 260 फुट है।
सुचिंद्रम मंदिर कन्याकुमारी, तमिलनाडु
कन्याकुमारी, तमिलनाडु में नौंवीं शताब्दी में बने इस सुचिंद्रम मंदिर में एक लाख मूर्तियों की नक्काशी हैं. इस मंदिर में बने स्तंभों से संगीत के अलग-अलग सुर उत्पन्न होते हैं।
कन्याकुमारी, तमिलनाडु में नौंवीं शताब्दी में बने इस सुचिंद्रम मंदिर में एक लाख मूर्तियों की नक्काशी हैं. इस मंदिर में बने स्तंभों से संगीत के अलग-अलग सुर उत्पन्न होते हैं।
स्थापत्य शैली की
दृष्टि से भी ऐसे-ऐसे ढाँचें हमारे देश में मौजूद हैं जो तथाकथित बहुत से
पर्यटन स्थलों से बहुत आगे हैं। बेमिसाल तकनीकी के ऐसे उदाहरण देश में भरे
पड़े हैं। बस ज़रूरत है तो पर्याप्त प्रचार-प्रसार की..
0 comments:
Post a Comment