भुला दिए गए सात संविधान निर्माता
![]() |
सात संविधान निर्माता |
(1) गोपाल स्वामी अय्यर
(2) अल्लादी कृष्ण स्वामी अय्यर
(3) के.एम. मुंशी
(4) मोहम्मद सादुल्ला
(5) एन. माघवराय बी.एल. मित्तर
(6) टी.टी. कृष्णमाचारी, डी.पी खेतान की जगह
(7) बी .एन.राव
इनमें से संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार रहे बी. एन. राव का संविधान पर हस्ताक्षर करने से पहले डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने विशेष रूप से धन्यवाद
देते हुए उनकी बुद्धिमता और ज्ञान का लोहा मानते हुए कहा था की आपके द्वारा प्रादान की जानकारियों के वजह से ही अन्य सदस्य अपने कर्तव्य को पूरा कर पाये हैं।
इन भुला दिए गए महान हुतात्माओ को शत-शत नमन..
0 comments:
Post a Comment