आज मोदी जी देश के सभी उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं, किसके लिए?
हां आज मोदी जी देश के सभी उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं, किसके लिए
बस हमारे और आपके लिए..
स्टील बिना ऑक्सीजन के बन नहीं सकता है ! हर स्टील प्लांट में ऑक्सीजन प्लांट लगे होते है।
आज सभी स्टील प्लांटों ने अपने इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने वाली प्लांट को मेडिकल में यूज़ होने वाली ऑक्सीजन में बदल दिया है !!
SAIL के सभी प्लांट, TATA, जिंदल, रिलायन्स, JSW, रिलायंस, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील, वेदांता, विजाग स्टील प्लांट, भारत पेट्रोलियम, इंडियन आयल सब अपने ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल ऑक्सीजन प्रोड्यूस कर रहे है।
कोई भी बड़ी इंडस्ट्री और उद्योगपति देश की शान होते है।
हम विदेशी कंपनियों का नाम तो बड़ी शान से लेते है लेकिन अपने उद्योगपतियों को गाली देते है !
आज उन सभी ऑक्सीजन दाताओं को मेरा कोटि कोटि प्रणाम
#indiafightscoronavirus #IndiaFirst
0 comments:
Post a Comment